भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, बहनों ने कराया मुंह मीठा

शैलेश माथुर 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर सहित आसपास के सभी गांवों में रक्षाबंधन का त्योंहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कटला बाजार, गोला बाजार, न्यू मार्केट, नया बस स्टैंड, पर हलवाइयों की दुकानों पर रंग बिरंगी हर तरह की मिठाइयां खरीदने वालों की भीड़ रही।  दुकानों आज भी राखियां खरीदने वाले लोगों का तांता लगा रहा। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाईयों के तिलक कर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई से उनका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी अपनी बहनों को खुशी से उपहार भेंट किये। 

राखी पर महिलाओं के लिए रोडवेज की निशुल्क सेवा होने के कारण बस में अच्छी खासी भीड़ रही। बहन भाई की पवित्र प्रेम का प्रतीक राखी का त्यौहार होने से दोपहर बाद बाजारों में भी ग्राहकों की अपेक्षाकृत भीड़ कम होने लगी। फल विक्रेताओं के यहां पर ऊंचे दामों पर फल बेचे गए। राखी पर खुशी प्रकट करते हुए लोगों का कहना था कि साल में एक बार यह त्यौहार आता है और हमारी बहन दूर से आकर अपने पवित्र रिश्ते को निभाती है, भाई भी इस मौके पर बहन को उसकी रक्षा का वचन भी देता है।