www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्वर्णकार सेवा दल की ओर से रविवार को झोटवाड़ा स्थित सियाराम गार्डन में अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश भर से आए विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले करीब 700 छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, चांदी कवर युक्त पेन, स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया गया। यह समस्त आयोजन स्वर्णकार समाज के भामाशाहों के सहयोग से किया गया।
स्वर्णकार सेवा दल के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मंत्री सीतल बैवाल ने बताया कि समारोह में समाज को एक मंच पर एकजुट करने के लिए स्वर्णकार सेवा दल समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। समारोह में करीब 3000 समाज के लोगों की महागोठ का भी आयोजन किया गया एवं अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से भामाशाह के रूप में रूपचंद जालू, राधेश्याम रूंडवाल, मांगीलाल बूटण, हनुमान प्रसाद कड़ेल, नितेश जालू, डी.के. सोनी, भागीरथ जमवाल, नारायण मौसूण, रमेश रोडा, ओंकार डांवर, अनिल सोनी विजय नारनोली प्रकाश जालू रमेश कुकरा मौजूद रहे।
इस समारोह में मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी को भी सम्मानित किया गया है इस पर सोनी को बधाइयां देने वालो का मनोहरपुर में तांता लगा हुआ है। उल्लेखनीय हैं कि सोनी कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी दयालु और गरीबों के मददगार है इन्होंने कोरोना के समय में भी जनता को भूखे नहीं सोने दिया था हजारों मास्क निःशुल्क वितरण किया था जरूरतमंदों की तन मन धन से सेवा करते हुए कई लोगो का रिचार्ज भी करवाया था।