www.daylife.page
दूनी/टोंक। देवली उनियारा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर टोंक जिला मुख्यालय पर कृषि आडोटोरियम मे भारतीय जनता पार्टी की जिलास्तरीय संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी ।
जिसमे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड, प्रदेश प्रभारी व राष्टीय महामंत्री डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश भाजपा सहप्रभारी विजया राहटकर , देवली उनियारा विधानसभा प्रभारी व भीलवाड़ा सांसद, तथा। प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,
प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री व देवनारायण बोर्ड चेयरमैन ओमप्रकाश भङाना, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा,का टोंक की पावन धरा पर पधारने पर बंमोर गेट के साथ सैकडो वाहनो के काफिले व हजारो समर्थक कार्यकर्ता के साथ शिक्षाविद् जनसेवक देवली उनियारा डॉ शिवजी सरोली ने गर्मजोशी से दुपट्टा, शाॅल, साफा, 21 किलो की माला व हनुमान जी महाराज की गदा व तलवार भैंट कर भव्य आतिशबाजी के साथ व जेसीबी व ड्रान से पुष्पवर्षा के साथ जबरदस्त राजस्थानी अंदाज मे पगडी पहनाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिन्नदन किया। सरोली से बंमोर गेट टोंक तक लम्बा वाहनो का काफिला हजारो युवा समर्थक कार्यकर्ताओ के साथ शिवजी सरोली के नेतृत्व मे पहुचकर आंगन्तुक अतिथियों के समक्ष उपचुनाव मे अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। अबकी बार विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार की मांग जोर से उठ रही है। शिवजी सरोली के स्थानीय होने के साथ साथ लगातार 15वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है, तथा इनकी पकड़ युवाओं के साथ साथ सभी वर्गों में किसानो, मजदूरों, व्यापारियों आदि में अच्छी मानी जाती है। इनकी शिक्षाविद के साथ साथ समाज सेवक, गोसेवक, देश भक्त व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पहचान मानी जाती है।