राजकीय यूनानी औषधालय ताला में लगे स्वास्थ्य कैम्प से जनता को राहत मिली
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय यूनानी औषधालय में 28 अगस्त बुद्धवार को राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं यूनानी चिकित्सालय विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में आयुष्मान भव योजना अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमीर खान शेख सरपंच ग्राम पंचायत ताला थे तथा अध्यक्षता पूर्व सरपंच अन्नू खान शेख ने की।
चिकित्सा अधिकारी डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि शिवीर में बीपी शुगर यूरिन टाईफाइड डेंगू डायबिटीज हिजामा मलेरिया प्रेग्नेंसी से जुड़ी बीमारियों कि निःशुल्क चिकित्सा सेवा एवं जांच की गई स्थानीय यूनानी चिकित्सालय ताला में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किया गया जिससे जनता को राहत मिली इसमें 61 असाध्य बीमारियों के मरीजों को देखा गया।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर रिजवान अहमद कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार और दयालु है यह हमेशा मरीज को राहत पहुंचाते हैं और स्टाफ के दुःख दर्द में सदेव काम में आते है उनका ख्याल रखते हैं भाईचारा प्रगाढ़ करते है इसी के साथ में ये जब खुदा की इबादत करते हैं तो उस समय नमाज पढ़ने के बाद मरीज के हक में भी दुआ करते हैं और उनकी दुआ से मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं मरीजो का कहना है कि डॉक्टर रिजवान अहमद की मीठी बोली और अच्छे अखलाक के साथ दी गोली से मरीज की बीमारी तुरंत ठीक हो जाती है।
डॉक्टर रिजवान अहमद ने अतिथियों को माला पहनाकर सांफा बंधवाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हम बहुत खुश नसीब है कि हमें डॉक्टर रिजवान अहमद मिले है ये दिन रात मरीजों की तन मन से सेवा करते रहते है इनसे सभी खुश है। इस कार्यक्रम में कंपाउंडर सुरेश कुमार मीना, एएनएम श्रीमती सुशीला चौधरी, आशासहयोगिनी फरीदा ममता टांक मंजू आदि का सहयोग रहा एवं इमामुद्दीन वाटर वर्क्स वाले आदि उपस्थित थे।