इसरो के सहयोग से सेंटियंस स्कूल में शुरू हुई अंतरिक्ष प्रदर्शनी

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। इसरो के सहयोग से सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल मण्डावर के तत्वाधान में रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार सुबह करीब 9 बजे महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा,गु्रप डायरेक्टर डां.धनीराम रजक,समाजसेवी पूर्व सरपंच रामनिवास गोयल,पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल द्वारा फीता काटकर किया गया। 

इस दौरान इसरो ग्रुप डायरेक्टर डा.धनीराम रजक ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों और आमजन को इसरो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में हम विद्यार्थियों को इसरो के शुरूआती दिनों से लेकर अब तक की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को अनुप्रयोगों से संबंधित डिस्प्ले, एनएवीआईसी प्रणाली और अनुप्रयोग, संचार अनुप्रयोग,चंद्रयान-1, चंद्रयान-2,चंद्रयान-3, गगन यान नेवीगेशन, सैटेलाइट, रिमोट सेंसिंग पेलोड सहित अनेक मॉडल,स्पेस ऑन व्हील बस और रॉकेट लॉन्चिंग का लाइव डेमों दिखाकर उनकी कार्यप्रणाली भी समझाई जाएगी। 

डॉ.रजक ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को खोजना और उन्हें प्रेरित करना है। उन्हीं बच्चों के बीच से भविष्य में महान वैज्ञानिक और शोधकर्ता निकलेंगे। वहीं संयोजक सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नरेश बंसल ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह इसरों के साथ हमारे छात्रों और समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतिनिधित्व करता है। हम न केवल ऐसा मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है जो शिक्षित करता है बल्कि वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित भी करता है। 

इसरो की तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में पहले दिन हजारों छात्रों ने रॉकेट,अंतरिक्ष यंत्र सहित अंतरिक्ष में जाने एवं रहने की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की गई। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अहमदाबाद की तरफ से सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल मण्डावर के सहयोग से इसरो के द्वारा 7 से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। जहां पहले दिन सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल मण्डावर में इसरो के द्वारा आयोजित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी देखने आए स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

इस प्रदर्शनी में पहले दिन महुवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के करीब ढ़ाई हजार बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान समाज सेवी पूर्व सरपंच रामनिवास गोयल, सांता किड्ज के सीईओ पंकज आनन्द और सुश्री संजू सचदेवा,प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना बंसल, विजय झालानी,योगेश अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल,पदम गोयल, प्रेम गोयल, सुरेश बंसल,रमाकांत बंसल, मुकेश अवस्थी, जिला कोषाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार दौसा दयानंद शर्मा, हेमेन्द्र शर्मा महुवा, चंदू गुर्जर महुवा, सुरेश चंद शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।