सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाए : मदान दिलावर


www.daylife.page 

जयपुर। 'एक पेड माँ के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत मुरलीपरा बीड स्कूल, जयपुर में लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर द्वारा सघन वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वृक्षारोपण करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत कल पूरे राजस्थान में सरकार द्वारा 7 करोड़ पेड लगाने का लक्ष्य लिया गया है जिससे पर्यावरण के लिए एक मुहीम चल सके। 

कार्यक्रम में पीएमसीसी शकुंतला गोयल, वृक्षारोपण के ब्राण्ड अमम्बेसडऱ सुभाष गोयल, सह प्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ, पार्षद दिनेश कांवट, पार्षद प्रियंका अग्रवाल, पार्षद सुरेश जांगिड़, पार्षद राधेश्याम शर्मा, रिजन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया, क्लब अध्यक्ष पंकज पुलासारिया, क्लब कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल, रीजन सचिव पवन अग्रवाल प्रोग्राम कोर्डिनेटर सुभाष गुप्ता व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।