www.daylife.page
टोंक। टोंक निवासी हमना खान के चयन पर पिता अशफाक खान ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमने राजस्थान में ही नहीं बल्कि भारत की प्रथम बेटी हैं जो इस यूनिवर्सिटी में जाएंगी ।इससे टोंक के बच्चों और बच्चों के लिए विदेश जाकर पढ़ने की राह आसान होगी। उनके माता-पिता स्वर्गीय रशीद और नगमा एहसान ने हमेशा से ही अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पण कर रखा था। हम ना अपने शहर की बच्चियों के लिए वहां जाकर गाइडेंस देगी जिससे टोक के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलते रहे और हम ना हर समय बच्चों को गाइड करने के लिए भी तैयार रहेगी।
हमना का कहना है कि इस दौर में पढ़ाई के कई नए रास्ते मौजूद हैं स्पोर्ट्स साइकोलॉजी जैसे विषय अभी भारत में बहुत कम है लेकिन इसमें अवसर बहुत हैं दुनिया के नंबर वन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर टोंक का नाम विश्व के पटल पर चमकाया है। हमने इंग्लैंड की लाफबोरो यूनिवर्सिटी खेल आधारित विषयों के लिए दुनिया में जानी जाती है कहता है यह नंबर वन यूनिवर्सिटी मानी जाती है इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों में आचरण कुशलता और कई अन्य पहलुओं पर देखकर एडमिशन दिया जाता है हमना ने एक अलग सोच का परिचय देते हुए लाफबोरो यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस के लिए आवेदन किया था 15 अगस्त 2024 को परीक्षा परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा हमना को उनके प्रवेश के लिए लाफबोरो विश्व विद्यालय आकर पढाई करने का निमंत्रण दिया गया है।