विधायक की मांग के बाद शाहपुरा में बंदरों को पकड़ने का काम शुरू

कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा 

www.daylife.page 

शाहपुरा/मनोहरपुर (जयपुर) शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बंदरों के आतंक से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन बंदरों का इतना भयंकर आतंक था कि इनके आतंक के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लोगों ने वर्तमान कांग्रेस विधायक मनीष यादव को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए अवगत करवाया था। 

विधायक मनीष यादव ने बंदरो के आतंक की गंभीर समस्या को विधानसभा कार्यसंचालन एव प्रक्रिया के नियम 50 (स्थगन प्रस्ताव) के माध्यम से विधानसभा में सदन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया था। विधायक ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से  कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में बंदरों के आतंक से बड़े बुजुर्ग, बच्चों सहित आमजन बहुत परेशान है। विधायक मनीष यादव ने सदन के माध्यम से आग्रह किया था कि बंदरों को पकड़ा जाए तथा साथ ही इन बंदरों के हित में भी कोई राज्यव्यापी नीति बनाई जाए, जिससे बंदरों का भी उचित पुनर्वास हो सके तथा आमजन को भी इस  समस्याओं से निजात मिल सके। 

बंदरों को पकड़ना शुरू

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के नगर  पालिका क्षेत्र में बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह पिंजरे लगाए गए हैं, और इन पिंजरों में पकड़े गए बंदरों को दूर छोड़ जा रहा है।  नगर पालिका क्षेत्र में अब तक सैकड़ो से ज्यादा की संख्या में बंदरों को पकड़ा जा चुका है। 

विधायक का जताया आभार 

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बंदरों की समस्या का समाधान होता नजर आ रहा है, जिसको लेकर शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव का शहरवासी आभार जाता रहे हैं। कई लोग विधायक को फोन कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। जिस पर विधायक मनीष यादव ने आमजन से कहा की न केवल बंदरों की समस्या से निजात मिलेगा, बल्कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक समस्या के लिए मैं बार-बार सदन में आवाज उठाता रहूंगा और इनके समाधान के लिए प्रयासरत रहूँगा।