शिव मंदिर में आसपास की गंदगी और मलबा भी चला गया
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर की इंदिरा कॉलोनी में हर साल जमा होने वाला बारिश का पानी यहां के लोगों की लिए आज भी परेशानी का कारण बना हुआ है। 20 साल से हर बारिश के मौसम में यहां के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगरपांलिका, तक को लिख लिख कर दिया जाता हैं, न तो सरकार और न ही प्रशासन दो दशक से इस मसले को गंभीरता से ले रहा है। यह बताना जरूरी है कि यहां जितने भी परिवार रहते हैं उनमें से अधिकतर दलित, पिछड़े गरीब वर्ग के लोग रहते हैं, इसलिए बताया जा रहा है कि उनकी पहुंच आगे तक नहीं होने से विधायक, सांसद और न ही लोकल जन्प्रतिनिधि उनकी सुनते हैं। यहां के तीन दफा पार्षद रह चुके हीरालाल तंवर व वाल्मीकि समाज के अनेक लोग आज भी उनकी पीड़ा से दुखी हैं।
समस्या के समाधान को लेकर वाल्मीकि समाज के अभिलाष तंबोलिया को प्रशासन को लिखकर देना पड़ा कि कुछ दिनों में शीघ्र समस्या का समाधान नहीं करवाया गया तो टंकी पर चढ़कर जान दे देंगे। इसी मामले में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ अध्यक्ष वकील सुनील शर्मा, सचिव हीरालाल तंवर के संयुक्त नेतृत्व में समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सोंपा गया।
इधर एसडीएम के आदेश के बाद नगर पालिका ने पंप सेट लगवाकर बारिश के भरे पानी को निकालने का काम शुरू किया है। बारिश का पानी इतना अत्यधिक भर गया कि आसपास की सारी गंदगी कॉलोनी में जमा हो गई और शिव मंदिर में गंदगी और मलवा तक चला गया। हर साल लोगों की भावना आहत होती है लेकिन प्रशासन इससे पूरी तरह अनजान बना हुआ है।