युवा एक नई सोच का सिनेमा स्थापित कर रहे हैं

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। द कोजेंट के बैनर तले बन रही विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के दौरान जयपुर आए टीकू तलसानिया ने बताया की वह काफी दिनों बाद जयपुर आए हैं और जयपुर काफी बदल गया है। टीकू ने युवाओं के निर्देशन को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने युवा निर्देशक ऋतिक मुंजाल की तारीफ की और कहा कि युवा एक नई सोच का सिनेमा स्थापित कर रहे हैं यह जानकर खुशी होती है। ऋतिक मुंजाल बतौर अभिनेता और बतौर निर्देश सिनेमा में काम कर रहे हैं इस दौरान ऋतिक मुंजाल ने बताया कि सिनेमा काफी बदल गया है। इस विज्ञापन की शूटिंग में जस्सी कपूर मोनू शर्मा खाटू वाले,नलिनी खत्री,पल्लवी भट्ट, अर्जुन कुशवाहा , नेहल आदि थे।