दी प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया

www.daylife.page 

जयपुर। पेंटर कॉलोनी स्थित दी प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान सद्दीक अहमद, प्रिंसिपल वकील अहमद, शाला अध्यापकों के साथ बच्चों ने झंडारोहण कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। 

झंडारोहण के बाद शाला के प्रिंसिपल वकील अहमद ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपने देश एवं देशवासियों से प्रेम करना चाहिए। आलम सर ने बच्चों के बीच देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर बच्चों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी शिरकत की एवं समारोह के बाद संस्था को आगे बढ़ाने एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए योजना बनाने पर चर्चा की गई।