ग्राम पंचायतों के सहयोग से लगेंगे 2250 छायादार पेड़
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हरित क्रांति लाने को लेकर चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वृक्षारोपण अभियान चला कर सड़़क किनारे पेड़ पोधे लगाए गए।
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग मण्डावर के जेईएन पंकज सैनी ने बताया कि सरकार के हरित क्रांति अभियान के तहत सड़़क के दोनो ओर छायादार पेड़़ पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि निहालपुरा चौराहे से बावड़ीखेड़ा तक करीब 2250 नीम, पीपल, जामुन आदि के पेड़ लगाए जायेंगे। जेईएन ने बताया कि सड़़क पर चलने वाले वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी पेड़ो से कम हो सकेगा। साथ ही पैदल चलने वाले यात्रियों को पेड़़ पौधों की छाया का लाभ भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पेड़ पोधे लगाने के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जा रहा है। जिनकी सुरक्षा व देखभाल का जिम्मा सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किया जावेगा। इस दौरान उन्होंने कहा की पेड़़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। आमजन को भी समय- समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक पेड़़ पौधे लगाने चाहिए।