www.daylife.page
मण्डावर। रेल प्रशासन ने मण्डावर महुवा रोड़ रेलवे स्टेशन के सतानंद कॉलोनी गांव मण्डावर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 82 पर मरम्मत कार्य के चलते 2 दिनों के लिए फाटक बंद रहेगा। जिससे करीब 2 दर्जन गांवों सहित आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। आर पी एफ कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि बांदीकुई आगरा के बीच पड़ने वाले मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन के गांव मण्डावर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 82 पर मरम्मत कार्य के चलते सतानंद कॉलोनी आगरा फाटक बंद रहेगा। जिससे गांव मण्डावर,ऐदलपुर, बनावड़, हाड़ौली,ईशरपुर सहित आसपास के गांवों के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक गढ़ी अलवर फाटक से होकर गुजर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त शनिवार सुबह 6 बजे से 25 अगस्त रविवार शाम 6 बजे तक फाटक बंद रहेगा।