श्लोक स्वामी को मेरा अधिकार संस्था ने सम्मानित किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से बड़ा पदमपुरा के निवासी संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा के निदर्शन में संयोजक सुनील जैन ने श्लोक स्वामी को गोल्ड मेडल पहनाकर एवं शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सरस्वती बल दीप आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा पदमपुरा कक्षा पांचवी में श्लोक स्वामी पढ़ाई कर रहा है। वह नियमित 6 घंटे पढ़ाई करता है उसने अपने पिता विष्णु स्वामी माता कल्पना शर्मा दादाजी धनराज स्वामी गुरुजनों का आशीर्वाद मिला है। इसका सबसे प्रिय फिल्म कलाकार टाइगर श्रॉफ है और सबसे ज्यादा मेहनत अपने गुरु जनों से मिली है वह आगे जाकर पायलट बनना चाहता है और देश की सेवा भी करना चाहता है।