भगवान श्री कृष्ण का जन्म पापियों का नाश करने : के.सी.मीना
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। शहर के आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एक्स चीफ इंजीनियरके.सी.मीणा ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। साथ ही कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म पापियों का नाश करने और धर्म की स्थापना करने के लिए हुआ था। 

उन्होंने कहा कि जब-जब पाप बढ़ा है तब-तब धर्म की रक्षा करने के लिए धरती पर भगवान कभी कृष्ण के रूप में तो कभी राम के रूप में जन्म लेकर पापों का नाश किया है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की लीलाओं में मनुष्य को सीख लेकर अपने जीवन में उतार कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के गीता उपदेश सहित अनेक लीलाओं को विस्तार से वर्णन कर लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने के लिए समझया गया। जन्माष्टमी महोत्सव में नन्हें-मुन्नें बालकों ने श्रीकृष्ण ,जेल में जन्म, मां यशोदा, माखनचोर, कंस वध, मटकी फोड़, सुदामा सहित अनेक एक से बढक़र एक आकर्षक जीवंत झांकिया सजाई गई। 

जिनकों देखने दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिससे पूरा माहौल श्रीकृष्ण भक्तिमय हो गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर शहर व आसपास के कई जगहों में भी भक्तों ने पूजा अर्चना किया। जन्माष्टमी पर मंदिर को रंगीन झालरों लाइट्स से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद भगवान श्री कृष्ण की आराधना की । योगेश अग्रवाल,हरिओम गुप्ता अध्यापक,प्रधानाचार्य देवी सिंह राजपूत,राकेश जैन,काडू सिंह राठौड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसी प्रकार अस्पताल रोड़ स्थित शिव मंदिर में भी आकर्षक रूप झांकी सजाई गई। दीपक शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।