पेयजल किल्लत से परेशान लोग सांभर की सड़कों पर उतरे

प्रदर्शन करते हुए एक्सईएन ऑफिस पहुंचे 


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील।  पेयजल किल्लत से लंबे समय से परेशान सैकड़ो लोगों को आखिरकार सड़कों पर उतरना पड़ा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग को समस्या का हल करवाने के लिए अनेक दफा अवगत करवा दिया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारी लंबे समय से इसको हल्के में लेते रहे। सोशल मीडिया पर विगत दो रोज से जल समस्या को लेकर लोगों को प्रदर्शन करने के लिए एकजुट किया गया और इसका असर भी देखने को मिला। गुरुवार सांभर के करीब सभी मोहल्लों से लोगों एकजुट होना शुरू हो गया, पांच बत्ती चौराहे पर सैंकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जलदाय विभाग के कार्यालय की तरफ नारेबाजी करती हुई चलने लगी। 

आक्रोश इतना अधिक था कि लोगों ने गली-गली में शोर है विभाग के अधिकारी चोर है के भी नारे लगना शुरू कर दिया। सभी लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी विभाग के दफ्तर पहुंची एक्सईएन, एईएन को खरी खोटी सुनाने लगे। मामले की नजाकत को समझते हुए वे भी चुपचाप सब कुछ सुनते रहे। अधिकारी ने ऑफिस में शिष्टमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया।अधिकारियों ने शिष्यमंडल को समस्या के निदान के लिए लिखित में दस्तखत कर उन्हें दिया तब जाकर कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ। 

इसके बाद पदर्शन को खत्म किया गया। बता दे की पेयजल समस्या में प्रमुख रूप से समय पर जल का वितरण नहीं होना, कभी दिन में कभी दोपहर में सप्लाई देना शुरू हो गया था। सप्लाई के दौरान जो विद्युत कटौती का समय बना हुआ है वह लागू नहीं हो सका और बूस्टर लगाने की वजह से निचले इलाकों में पानी कम पहुंचना शुरू हो गया था। इसके अलावा कई माह से बीसलपुर से मिलने वाले पानी में करीब 10 लाख लीटर की कटौती भी रोड़ा बनी हुई है।