www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नवलपुरा मोड़ स्तिथ पुलिया पर रविवार को अचानक कंटेनर के आगे चल रही कार के ब्रेक दबाने से कंटेनर चालक ने कार को बचाने के चक्कर में दिवाइडर से टकराकर पुलिया की दीवार पर चढ गया।गनिमत रही कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने बताया की कंटेनर जयपुर से दिल्ली की और जा रहा था की कंटेनर के आगे आगे मारुति कर जा रही थी इसी बीच मारुति कर ने गड्ढे की वजह से अचानक ब्रेक लगाया जिसको कारण कंटेनर चालक ने कार को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाया जिससे असंतुलित होकर कंटेनर डिवाइड पर टकराकर पुलिया की दीवार पर चढ़ गया। इस दौरान दुर्घटना होने के बाद कंटेनर चालक को आसपास उपस्थित लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला ।जहा उसके हल्की फुल्की चोटें आई।वही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के एएसआई रामस्वरूप हेड कांस्टेबल धर्मवीर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग और क्रेन व एंबुलेंस।वही क्रेन की सहायता से कंटेनर के दिन को पुलिया की दीवार से उतरने का प्रयास किया गया पर कंटेनर भारी भरकम होने की वजह से पुलिस ने टोल प्लाजा के द्वारा बड़ी हाइड्रोलिक क्रेन मनागवाई। इस दौरान कई घंटे हाईवे पर जाम लग रहा रेंग रेंग कर वाहन निकलते रहे।
इस दौरान कंटेनर चालक विकास कुमार निवासी इटावा उत्तर प्रदेश PS सेपई ने बताया की कंटेनर खाली है और उसके कंटेनर के आगे मारुति कार चल रही थी कि अचानक रोड के गढ्ढो के कारण उसने ब्रेक लगाए जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।ओर डिवाइडर से पुलिया की दीवार पर कंटेनर चढ़ गया।