चोरों ने बोरिंगों पर मचाई धमाचौकड़ी, मोटर, केबल, बिस्तर सहित सामान पार

किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज


सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। थाना इलाके के रसीदपुर पुलिस चौकी के पालौदा गांव के खेतों से देर रात्रि अज्ञात चोर एक साथ आधा दर्जन से अधिक बोरिंगों से मोटर,केबल सहित घरेलू सामान चुराकर ले गए। चार किसानों ने एक साथ अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि मोती लाल परेवा पुत्र खैराती लाल परेवा,कैलाश बलाई चौबदार पुत्र भम्बल राम चौबदार,शिवचरण योगी पुत्र धन्नालाल योगी सभी निवासी रसीदपुर एवं रमेश पुत्र उदयाराम मीना निवासी राजगढ़ रसीदपुर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दर्ज मामले में मोती लाल परेवा ने बताया कि ग्राम पालौदा में उनके  खेतों में बोरिंग लग रही है। 

जहां 18 अगस्त को देर रात्रि अज्ञात चोर बोरिंग के पास बने कमरे का ताला तोडक़र दरवाजे को मोडक़र उसके अन्दर घुस गए और उसमें रखी 15 एचपी की मोटर,स्टार्टर,700 फुट केबल को चुराकर ले गए। वहीं कैलाश बलाई चौबदार ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी बोरिंग के पास स्थित कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखी 10 फुट केबल एक टेबिल फैन पंखा को चुराकर ले गए। वहीं कमरे में रखी दो रजाई,दो गद्दे,एक चार पाई पहनने के कपड़े,3 त्रिपाल,7 पल्ली,2 बैड सीट,एक कम्बल,एक दरी व स्टार्टर में आग लगा दी। 

शिवचरण योगी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके बोरिंग के पास बने कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखी 25 मीटर केबल को चुराकर ले गए। वहीं रमेश मीना ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी बोरिंग की सवा सौ फुट केबल को चुराकर ले गए। शिवराम मीणा,भगवान्या बैरवा व हरिओम शर्मा एवं मुकेश मीना ने बताया कि अज्ञात चोर उनके बोरिंग की केबल सहित अनेक सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने सभी पीडि़त किसानों का एक साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।