15 लाख रूपये का 97 किलोग्राम डोडा पोस्त किया जप्त

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान 


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण  शांतनू कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर  अनिल कुमार टांक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी द्वारा एक टीम 

जयप्रकाश उ.नि आईसी,कश्मीर सिंह सउनि, सुरेन्द्र सिंह हैड कानि, रामकरण हैड कानि, तेजसिंह कानि चालक, मनोज कुमार कानि, दीपचन्द कानि, फूलचन्द कानि की गठित कर बुधवार को कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ डोडा पोस्त मय बन्द कन्टेनर गाडी के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि आज दिनांक 04 सितम्बर 2024 को  जयप्रकाश उ नि मय जाप्ते के रवाना होकर पुलिस चौकी मनोहरपुर के सामने नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक कन्टेनर गाडी बन्द बॉडी नम्बर RJ09GC2866 नवलपुरा मोड की तरफ से आती दिखाई दी। उस गाडी को रोकने का प्रयास किया तो गाडी चालक ने पुलिस जाप्ता को देखकर कन्टेनर चालक व परिचालक ने भागने की कोशिश जिनको बमुश्किल रोककर चैक किया गया तो संदिग्ध गाडी में ड्राईवर सीट पर बैठे शख़्स का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम घबराते हुये जयवीर सिंह पुत्र  दीदारसिंह जाति वाल्मिकी उम्र 34 साल निवासी पणिहारी पुलिस थाना बरवाला जिला हिसार हरियाणा होना बताया व गाडी में कन्डेक्टर सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम राहुल सिंह पुत्र बलवान सिंह जाति वाल्मिकी उम्र 25 साल निवासी पणिहारी पुलिस थाना बरवाला जिला हिसार हरियाणा होना बताया। 

उक्त गाडी की चैकिंग की गयी तो बन्द बॉडी कन्टेनर गाडी में लगी सील को आरोपीगण से खुलवाकर चैक किया तो कन्टेनर में पुराने व नये स्टील बर्तन के बोरे भरे हुये थे जिनको गहनता से चैक किया गया तो सामान के ऊपर 07 अलग अलग क‌ट्टो में कुल 97 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका रखा मिला जिस पर उक्त शख्स के पास अवैध मादक पदार्थ परिवहन के लिये कोई लाईसेस नही होना पाया गया जिस पर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका 97 किलोग्राम मय कन्टेनर गाडी को जब्त किया गया।ओर दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।