लायंस इंटरनेशनल 2से 8 अक्टूबर मनाएगा सेवा सप्ताह सूर्योदय

www.daylife.page 

जयपुर।  लायंस इंटरनेशनल प्रांत  3233 ई प्रथम आगामी 2अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अनमोल खुशियां बिखेरने के ध्येय वाक्य के साथ सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग सेवा गतिविधियों के माध्यम से सेवा सप्ताह मानाने जा रहा है। 

सेवा सप्ताह की शुरूआत 2 अक्टूबर को विश्व‌ में शांति का संदेश देने के लिए विशाल रैली निकाल कर किया जायेगा, इसके बाद 8 अक्टूबर तक नियमित रूप से अलग अलग सेवा गतिविधियों को सम्पादित किया जायेगा।   

सेवा सप्ताह की तैयारियों के लिए आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर के सभी क्लबों के विचार लिए गए व कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा बनायी गयी। सेवा सप्ताह मीडिया प्रभारी लायन पवन अग्रवाल ने बताया की आज की मीटिंग मे प्रांतपाल लायन सुनील अरोड़ा के दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार जयपुर सेवा सप्ताह के संयोजक लायन आर एस मदान की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई जिसमे सेवा सप्ताह सलाहकार पूर्व प्रांतपाल लायन अलोक अग्रवाल, पूर्व प्रांतपाल अंजना जैन, सह प्रांतपाल द्वितीय आशुतोष वशिष्ठ, प्रांतीय समन्वयक लायन ओ पी मंगल, प्रांतीय सीईओं लायन संजीव जैन, सेवा सप्ताह समन्वयक लायन अजय सक्सेना, सचिव लायन रोहित जोली, जयपुर में सेवारत रीजन 3 से 7 के सभी रीजन एवं जोन चेयरपर्सन सहित क्लबों के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं समन्वयक एवं लायन सदस्य उपस्थित रहे। 

मीटिंग मे सभी सेवा कार्यों की विस्तृत चर्चा हुई व निर्णय हुआ की इस सेवा सप्ताह में अधिक से अधिक लोगों तक सेवा कार्य का लाभ पहुंचे! मीटिंग का संचालन लायन अंजना जैन द्वारा किया गया।