3 अकटूबर तक हज यात्रियों को कवर जनरेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा

हज-2025 आवेदनों के लिए सभी स्टेट हज कमेटियों को दिए निर्देश 

www.daylife.page 

जयपुर। हज कमेटी के सीनियर सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि हज पर जाने वालों के हज आवेदन  जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है, और इस समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 

सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा सर्कूलर जारी कर सभी स्टेट हज कमेटियों को यह निर्देश दिये हैं  कि आप  सभी हज आवेदनों का सत्यापन और कवर जनरेशन प्रक्रिया के काम में तेजी लाएं ताकि 3 अक्टूबर, 2024 की शाम  4:00 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाए।

सेंट्रल हज कमेटी ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके द्वारा शुक्रवार, 4 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 3:30 बजे डिजिटल रैंडम चयन प्रक्रिया (कुर्राह) के लिए अस्थायी रूप से समय निर्धारित किया है ओर आयोजन स्थल के बारे में बाद में सूचित कर दिया जायेगा।