www.daylife.page
पीपलू/टोंक। उपखंड के ग्राम सोहेला में दीवार गिरने से बाड़े में बंधी 5 बकरियों की मौत हो गई और किसान को लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान कालू सिंह ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।कालू सिंह ने बताया कि दिनभर खेतों में चराने के बाद वह बकरियों के लिए बनाए गए बाड़े में उन्हें रखता है। रविवार रात्रि में बाड़े की कच्ची दीवार गिर गई जिससे वहां मौजूद बकरियों की मौत हो गई। अकाल मौत का शिकार हुई बकरियों कुछ ही दिनों में बच्चे पैदा करने वाली थी। इससे उसे भारी नुकसान हुआ है। कालू सिंह ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।