www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतों की ढाणी झीडागढ़ लाडाकाबास में संपन्न हुई मुख्य अतिथि श्री श्री 108 श्री मंगल दास जी महाराज अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव विशिष्ट अतिथि सोहन लाल शर्मा महन्त झीडा का बालाजी बजरंग सिंह राजपूत पीईईओ राजेश देवन्दा सामाजिक कार्यकर्ता हरिराम महेश चोरिया रामकिशन यादव रामदयाल टांक रहे। श्री मंगल दास महाराज ने उद्बोधन में बताया कि खेलों से बालकों में टीम भावना सहयोग तथा सद्भावना विकसित होती है एवं एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन तथा मस्तिष्क का निवास होता है खेल सबसे अच्छा व्यायाम होता है। विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी विजयी होकर आए तथा अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथि सोहन लाल महाराज ने बताया कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलो पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए बजरंग सिंह राजपूत ने टीम भावना से खेलने एवं बड़नगर निवासी राम सिंह शेखावत की तरह अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया। महेश यादव कैलाश गुर्जर ने खेल के महत्व में बताते हुए निष्पक्षता से एवं टीम भावना से खेलने को प्रेरित किया राजेश देवन्दा अनीता यादव एवं मदन यादव सरपंच ने बाहर से पधारे हुए सभी कोच शिक्षकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं उनका आभार व्यक्त किया। नेटबाल मुख्य चयनकर्ता शारीरिक शिक्षण विकास मीणा एवं प्रतियोगिता में निर्णायक योगेश गुर्जर मुकेश कुमार सामोता रामकला यादव मुकेश कुमार जाट ने निष्पक्षता के साथ निर्णय किया। कुश्ती में मुख्य चयनकर्ता सुरेश गुर्जर अन्य निर्णायक देशराज यादव केदारमल मातादीन रहे।
नेटबाल में छात्र वर्ग में यूपीएस छानी की ढाणी विजेता उपविजेता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाडाकाबास छात्रा वर्ग में एमएम पब्लिक स्कूल प्रागपुरा एवं उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहेडा रहे कुश्ती टीम में 30 किग्रा में नेहा ईश्वरकाबास 33 किग्रा में नव्या ठुकरान नीमराना 36 किग्रा में कृष्णा गुर्जर यूपीएस रावतों की ढाणी झीडागढ़ 39 किग्रा में पुष्पा ईसराकाबास 46 किग्रा में रुचिका जीएसएस भग्गू का बस 50 किग्रा में निशु गुर्जर यूपीएस रूपपुरा 62 किग्रा में कोमल ईश्वरकाबास छात्र वर्ग में 35 किग्रा में अरविंद पीएवी स्कूल बहरोड 38 किग्रा में गजेंद्र सरस्वती विद्या मंदिर काठूवास 41 किग्रा में जितेंद्र कुमार जीएसएस पहाड़ी 44 किग्रा में सचिन देवस्थली विद्यापीठ पहाड़ी 48 किग्रा में अजय कुमार मीणा यूपीएस गालावास 52 किग्रा मैं विवेक कुंतल एलिट ग्लोबल स्कूल 57 किलो में प्रदीप कुमार जीएसएस मोलाहेड़ा 62 किग्रा में अभिषेक मीणा पवान अहीर रहे मंच संचालन गजानन तिलावत ने किया। रामकरण जाट नवीन रूंडला पूरणमल बुनकर कैलाश चंद जाट ओम प्रकाश मीणा रामकुमार शर्मा दिनेश मीणा सरोज यादव भावना चचडा उषा पहाड़ियां सहित अनेक शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।