टहलड़ी गांव में निर्मम हत्या करने के मामले में चार महिला सहित 8 गिरफ्तार

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां थाना इलाके के टहलड़ी गांव में 5 दिन पूर्व युवक की  बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र गांव टहलड़ी में 5 दिन पूर्व परिवार के ही लोगों ने जमीनी विवाद के चलते 35 वर्षीय युवक महेंद्र योगी पुत्र भगवान सहाय योगी की बेरहमी से पीट -पीट कर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर मृतक के छोटे भाई राधेश्याम योगी पुत्र भगवान सहाय योगी निवासी टहलड़ी ने परिवार के ही दर्जनों महिला, पुरुषो के खिलाफ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। युवक की हत्या के मामले थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को त्वरित सूचना देकर अवगत कराया। 

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस थानों की टीम गठित की गई। टीम ने हत्यारो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। जहां मुखबिर व आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शनिवार को राजगढ़ थाना इलाके से हत्या के आरोपी सुरेंद्र पुत्र हजारी लाल योगी, टीकाराम पुत्र हजारी लाल योगी,बनवारी पुत्र मुन्ना योगी, पप्पू राम पुत्र मुन्ना योगी निवासी टहलड़ी को गिरफ्तार किया गया था। 

वही रविवार को इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूरी देवी पत्नि छोट्या उर्फ राजेश योगी ,गुड्डी देवी पत्नि बनवारी योगी ,चौथी देवी पत्नि हजारी योगी एवं सुरजन उर्फ सुरजा पत्नि मुन्ना योगी सभी निवासी टहलड़ी थाना मण्डावर को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर सायं को मृतक महेंद्र योगी निर्माण सामग्री लेकर बाजार से अपने गांव टहलड़ी के जोगियों के बास में जा रहा था। इस दौरान परिवार के ही दूसरे पक्ष के लोगों पुरानी रंजिश को लेकर  महेंद्र योगी को रास्ते में रोक कर बेरहमी से पीट-पीट  कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।