लायंस क्लब एवं लियो क्लब के तत्वाधान में नि:शुल्क डायबिटीज, बीपी शिविर

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। लायंस क्लब मण्डावर द्वारा प्रांत पाल पीएमजेएफ लॉयन सुनील अरोड़ा डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को गांधी चौक मण्डावर पर नि:शुल्क डायबिटीज ,बीपी एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित किया गया । शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक औषाधालय गढ़हिम्मतसिंह वैद्य मनोज  गुप्ता ने बताया कि ब्लड प्रेशर एवं शुगर को सही रखने के लिए कम नमक का उपयोग करें। वहीं प्रति दिन व्यायाम और स्वास्थ्य, कम वसा आहार के माध्यम से हाई-शुगर या तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करके पर्याप्त सब्जियों, फलों और अधिक फाइबर वाले पौष्टिक भोजन का सेवन नियमित रूप से करें। 

उन्होंने बताया कि योग आदि के माध्यम से शारीरिक रूप से सक्रिय रहकर डायबिटीज एवं बी पी को नियंत्रित किया जा सकता है। शिविर में लॉयंस क्लब अध्यक्ष लॉयन राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन विजय झालानी और लियो सुभम बंसल रहे। इस शिविर का आयोजन नर्सिंग ऑफिसर लॉयन राकेश कुमार जैन कोषाध्यक्ष लायंस क्लब मण्डावर के  निर्देशन में किया गया। 

शिविर में डायबिटीज की जांच लियो मोहित ठाकुरिया कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष लियो क्लब मण्डावर द्वारा की गई। ब्लड प्रेशर की जांच राजकीय आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य मनोज गुप्ता द्वारा की गई एवं उनके द्वारा सभी मरीजों की नि:शुल्क परामर्श दिया गया । शिविर में कुल 138 महिला और पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डायबिटीज, बीपी एवं सामान्य स्वास्थ की शि:शुल्क जांच की गई। इस अवसर पर लॉयन दीपक गुप्ता, लॉयन चंद्रशेखर ठाकुरिया, लॉयन अनिल मित्तल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।