राजस्थान में उद्योग-धंधे लगाने के लिए निवेशकों की राह आसान होगी : खंडेलवाल

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। राजस्थान में इस साल 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जापान एवं दक्षिण कोरिया की अपनी छह दिवसीय यात्रा के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए। इससे पूर्व खंडेलवाल गु्रप मुम्बई के चेयरमैन उद्योगपति रमेश खण्डेलवाल ने दिल्ली जोधपुर हाऊस में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। जहां उद्योगपति खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा एवं गुलदस्ता भेंट कर राजस्थान में भरपूर निवेश लाने की अग्रिम बधाई दी। वहीं प्रदेश में दिसम्बर माह में होने जा रहे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की सफलता को लेकर काफी विस्तार से चर्चा हुई। 

वहीं भविष्य में राजस्थान में होने वाले उद्योगिक विकास को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही दोनों के बीच पुराने रिश्तों को लेकर काफी गहनता से बातचीत करते हुए एक-दूसरे के परिवार की कुशलक्षेम पूछी गई। साथ ही खंडेलवाल ने उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश में अच्छी बारिश होने एवं राजस्थान में ईआरसीपी योजना का शुभारंभ करने बधाई दी गई। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उद्योगपति चेयरमैन रमेश खंडेलवाल ने मीडिया से पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस बार प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है इस लिए राजस्थान में विकास की रफतार तेज होगी। 

उन्होंने कहा कि समिट से देश विदेश के उद्योगपतियों से निवेश कराने के लिए भजनलाल सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विदेशी निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आज विदेशों के दौरे पर रवाना हो गए है। खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान में हर तरह के उद्योग विकसित होने के लिए भजन लाल सरकार पूरजोर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री के समिट के जरिए राज्य सरकार खनिज, पेट्रोल, मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, पर्यटन, दवा, कपड़ा, ऑटोमोबाइल, मोबाइल आदि से जुड़े उद्योग -धंधों को आकर्षित करना चाहती है। इनमें सौर ऊर्जा पहले नंबर पर है राज्य सरकार राजस्थान को पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा उत्पादन के नाम से एकमात्र डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि  राजस्थान में उद्योग-धंधे बढ़ेंगे तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रदेश के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे शहरों में नही भटकना पड़ेगा। उद्योग-धंधों से पूरे प्रदेश में खुशहाली आएगी।