भगवान देवनारायण की पदयात्रा का स्वागत किया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भगवान देवनारायण जी की देवधाम जोधपुरिया टोंक निवाई के लिए जा रही 33 वी पदयात्रा का देवनारायण मंदिर आमलियों का बास में मंदिर कमेठी द्वारा स्वागत सत्कार करके नगर पालिका के मुख्य मार्गो से नाचते गाते हुए देव धाम जोधपुरिया टोंक निवाई के लिए रवाना किया।

समाज सेवी कैलाश गुर्जर ने बताया कि यात्रा 8 सितंबर को देव धाम जोधपुरिया पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत के लिए समाज सुधार कमेटी देव का हरवाड़ा के अध्यक्ष सुलतान फामडा, रामधन पोसवाल, जिला पार्षद प्रतिनिधी रामधन गुर्जर, आर के ग्रुप शाहपुरा के अध्यक्ष रोहिताश भड़ाना, कैलाश गुर्जर, मूलचंद किलादार, ओमप्रकाश बागड़ी, जयराम भुमला, मालीराम जांगिड़ आदि लोग थे। विधायक मनीष यादव ने भी शिरकत की।