अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम

3 अक्टूबर को अग्रवाल सम्मेलन, युवा सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन मनाने का निर्णय 

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। ग्रवाल सम्मेलन मण्डावर की बैठक सायं 7 बजे अग्रवाल सेवा सदन पर अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष महेश चंद गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सम्मेलन प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंदूकी ने बताया कि बैठक में आगामी 3 अक्टूबर को अग्रवाल सम्मेलन युवा सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान  में अग्रसेन जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाने एवं अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में जयंती की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में महामंत्री अनंत मंगल ,भगवान सहाय बंसल, पूरण बंसल, पदमचंद गोयल, राजेंद्र गोयल,अशोक मंगल,रविंद्र सिंघल,सुरेश बंसल,युवा अध्यक्ष सन्नी गर्ग,युवा महामंत्री शिवम मंगल, संतोष सिंघल, गिरधारी गोयल, हरीश गर्ग,गुड्डू लखानी,संतोष दानपुर,विष्णु गर्ग,मनोज मंगल, शुभम बंसल, निशु गर्ग, संजीव कंसल,  मनोज गर्ग सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।