शाहपुरा क्षेत्र में मनीष यादव ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लिखा पत्र

शाहपुरा क्षेत्र के विधायक मनीष यादव ने लाडली सुरक्षा योजना के तहत महिला सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र

www.daylife.page 

शाहपुरा। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना लाडली सुरक्षा योजना के अन्तर्गत महिला सुरक्षा एवं अन्य संवेदनशील वारदातों की  सफल निगरानी के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य संवेदनशील स्थानों, सार्वजनिक स्थल,चौराहों,राजकीय  विद्यालयों,महाविद्यालयों के पास अभय कमाण्ड सेंटर परियोजना के अन्तर्गत 86 जगहों पर कैमरा पोल लगाकर अत्याधुनिक तकनीक के सीसीटीवी कैमरें लगाने के लिए शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया।

मनीष यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नेशनल हाईवे-48 किनारें स्थित होने से नशेडियों की संख्या लगातार बढने से क्षेत्र में  आपराधिक घटनाओं पर बिना सीसीटीवी कैमरों के अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो पा रहा है। तीसरी आँख की नजर से बेटियाँ महफूज हो सकेगीं।

दरअसल, पहले भी नगरपालिका व ग्रामीण पंचायतों में सीसीटीवी लगाये गये लेकिन आज वर्तमान में नगरपालिका क्षेत्र में एक भी सीसीटीवी चालू हालत में नही है, केमरें लगाये जाने पर बेटियों को रास्तें में आने जानें में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए लाडली योजना अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरें लगाये जाये। जिससे बालिकाऐं काँलेज-स्कूल पढनें के लिए घर से निकलें तो बेखोफ होकर निकल सकें।

गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक मनीष यादव द्वारा विधानसभा क्षेत्र में क़ानून ववस्था को सुदृढ़ करने व बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीक़े से अंकुश लगाने के लिए शाहपुरा में जून 2024 को उपखंड कार्यालय का घेराव कर किया था तथा विधानसभा में भी सदन के समक्ष पुरज़ोर तरीक़े से क़ानून व्यवस्था बहाली के लिए मुद्दा उठाया था।

विधायक यादव ने इन चिहिंत जगहों पर कैमरों की रखी मांग.....