शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने प्रशन के माध्यम से विधानसभा में सदन के समक्ष रखी थी आमजन की बात। राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने से गोरान्वित होने वाले शहर के पार्क को 2 माह से अधिक समय से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का इंतज़ार।
शहर के श्री नारायण स्मृति पार्क में लगा राष्ट्रीय ध्वज अंधड एवं बारिस के मौसम में क्षतिग्रस्त हो जाने पर नगरपालिका द्वारा बदला जा रहा है। यह जवाब शाहपुरा विधायक मनीष यादव की और से विधानसभा में उठाए गए तारांकित प्रश्न में जयपुर जिला कलेक्टर द्वारा सरकार के संयुक्त शासन सचिव सामान्य प्रशासन (ग्रुप- 2) विभाग को दिया गया है, जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। स्मृति पार्क में मौसम से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद नगरपालिका की और से करीब दो माह से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जा रहा है। गौरतलब है कि शहर के श्री नारायण स्मृति पार्क में लगा राष्ट्रीय ध्वज पिछले करीब दो माह से नहीं फहराया जा रहा है। पार्क में पोल तो लगा हुआ है, लेकिन लोगों को उस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं जाने का इंतजार है।
उपखंड कार्यालय से 50 मीटर व नगरपालिका से करीब 250 मीटर की दूरी पर ही है पार्क...
शहर का श्री नारायण स्मृति पार्क में फाफीया नाले के पास बना हुआ है। पार्क की उपखंड कार्यालस व थाने से दूरी मात्र करीब 50 मीटर ही है। नगरपालिका कार्यालय से देखें तो दूरी करीब 250 मीटर है। पार्क के पास ही नगरपालिका का फायर स्टेशन बना हुआ है। इसके बाद भी इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।इस संबंध में ग्रामीणों ने शाहपुरा विधायक मनीष यादव को अवगत करवाते हुए पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर विधायक यादव ने हाल ही में विधानसभा में तारांकित प्रश्न में सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियम, सार्वजनिक स्थानों, पार्क आदि में हवा अंधड व बारिश के मौसम में राष्ट्रीय ध्वज के क्षतिग्रस्त होने पर पुन नया ध्वज फहराने की जिम्मेदारी व शहर के श्री नारायण स्मृति पार्क में लगे राष्ट्रीय ध्वज को अंधड़, बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त होने के बाद कई दिनों तक क्यों नहीं बदले जाने को लेकर सरकार से जवाब मांगा था। विधायक के प्रश्न के जवाब में जयपुर जिला कलेक्टर ने सरकार के संयुक्त शासन सचिव सामान्य प्रशासन (ग्रुप- 2) विभाग को दिए गए जवाब में बताया कि शहर के श्री नारायण स्मृति पार्क में लगा राष्ट्रीय ध्वज अंधड एवं बािरश के मौसम में क्षतिग्रस्त हो जाने पर नगर पालिका शाहपुरा द्वारा अविलम्ब व ससम्मान के साथ बदलवाने की कार्रवाई की जाती है, जबकि हकिकत यह है कि पार्क मंे क्षतिग्रस्त होने के बाद पिछले दो माह से राष्ट्रीय ध्वज ही नहीं फहराया जा रहा है। शहरवासियों ने बताया कि नगरपालिका की इस उदासीनता के कारण लोगों में आक्रोश भी है।
नगरपालिका ईओ ने बताया कि
राष्ट्रीय ध्वज बनवाने के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। लगातार बारिश की वजह से समय से डिलीवर नहीं हो सका। अब शीघ्र ही राष्ट्रीय ध्वज आ जाएगा, जिसे पार्क में फहराया जाएगा।