बदलते हालात में एपीसीसीआर को आगे आना होगा : यूसुफ हातिम मुछाला

www.daylife.page 

दिल्ली/जयपुर। एपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट यूसुफ हातिम मुछाला ने कहा कि देश के हालात इस तरह बदल रहे हैं कि ऐसे हालात में एपीसीआर की टीम को आम लोगों की मदद के लिए आगे आना होगा। 

एपीसीआर नेशनल बॉडी की जनरल मीटिंग का आयोजन दिल्ली में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुई। एपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट यूसुफ हातिम मुछाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग में 18 राज्यों के एपीसीआर के प्रदेशाध्यक्ष, महासचिव सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। एपीसीआर महाराष्ट्र कि प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत जस्टिस अभय थिप्से एवं झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व महाधिवक्ता मुख्तार खान ने भी मीटिंग में शिरकत की।

जनरल बॉडी मीटिंग का उद्देश्य एपीसीआर की ओर से पिछले एक साल में किए कार्यों की रिपोर्ट का वर्णन करना एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराना था। 

वहीं मीटिंग में उपस्थित महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत जस्टिस अभय थिप्से ने कहा कि न्यायपालिका व कार्यपालिका एवं संविधान के अनुसार काम करने वाले लोग कम ही हैं। इसलिए एपीसीआर के लोगों पर यह जिम्मेदारी आती है कि उन्हें सजग रहते हुए कार्य करना चाहिए। 

राजस्थान एपीसीआर की ओर से महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने पिछले एक साल में राजस्थान में हुए कार्यों का वर्णन करते हुए भविष्य में किए जाने वाले वाले कार्यों के बारे में अवगत करवाया। साथ ही रुखसाना उस्मान एग्जीक्यूटिव मेंबर राजस्थान ने समाजसेवियों को  कार्य करने के लिए कुछ सुझाव पेश किया। 

मीटिंग के समापन से पहले एपीसीआर राष्ट्रीय टीम का चयन किया गया। जिसमें राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ऐडवोकेट सैयद सआदत अली को नेशनल एक्जिक्यूटिव मेम्बर चुना गया। (प्रेसनोट)