www.daylife.page
जयपुर। जयपुर मिनावाला कनक पैराडाइज में सुप्रसिद्ध राजस्थानी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जयपुर शहर में संगीत प्रेमियों ने विशाल जनसमुदाय में दोस्तो की महफ़िल में राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश विदेश के कलाकारों ने शास्त्री गायन की प्रस्तुतियां देकर सभी का न मोहित कर दिया, साथ ही नन्हे मुन्ने कलाकारों ने भी डांस किया। खेल कूद प्रतियोगिता में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया, संगीत प्रेमी ओर राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के प्रदेश सचिव चोगेस गोठवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम संगीत से जुड़े हुए लोगो को निमंत्रण देकर एक मंच पर सभी का परिचय कराया गया एवम स्वागत सत्कार करके अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश की। इस दौरान संगीत प्रेमी प्रेम लता देवी एव रुचिता का जन्मदिन अनोखी परम्परा के साथ दीप प्रज्जलित करके मनाया गया। अंत में सभी आये हुये मेहमाननवाजी कर भोजन कराया गया l