स्पंदन एवं साहित्य समर्था पत्रिका का साहित्यकार सम्मान समारोह

देश भर के 80 साहित्यकार होंगे सम्मानित

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब, मुख्य सभागार में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मानित साहित्यकार- स्पंदन शिखर सम्मान 2024, भोपाल की साहित्यकार डॉ. उर्मिला शिरीष को। स्पंदन विशिष्ट साहित्यकार सम्मान-2024 नोएडा के साहित्यकार डॉ. संजीव कुमार को दिया गया। साहित्य समर्था पत्रिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शिक्षाविद पृथ्वीनाथ भान साहित्य सम्मान ,उपन्यास विधा से देश भर के बारह उपन्यासकारों को सम्मानित किया गया।

इनमें जयपुर के रत्नकुमार साँभरिया का उपन्यास “साँप” ,जयपुर के ही डॉ. अजय अनुरागी का उपन्यास  “जयपुर तमाशा” ,इंदौर की निर्मला भुराड़िया का उपन्यास “ज़हरखुरानी”, दिल्ली की मधु चतुर्वेदी का उपन्यास, “धनिका”, रायपुर,छत्तीसगढ़ की उर्मिला शुक्ल का उपन्यास “बिन ड्योढ़ी का घर”,अहमदाबाद की नीलम कुलश्रेष्ठ का उपन्यास “हवा ज़रा थम कर बहो”तथा संयुक्त उपन्यास “हाशिये के हक” के लिए नीलिमा शर्मा दिल्ली, डॉ. रंजना जायसवाल मिर्ज़ापुर, डॉ. जया आनंद मुम्बई, और डॉ. गीता द्विवेदी कानपुर को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया है। दो युवा प्रतिभा प्रथम प्रकाशित कृति सम्मान से जयपुर की टीना शर्मा माधवी के उपन्यास उधड़नऔर जयपुर की ही प्रेम लता सोनी के उपन्यास “मंडी गैंग “ को सम्मानित किया गया ।

साहित्य समर्था पत्रिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय डॉ. कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता-2023 में विजेता 64  कहानीकारों को नक़द पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इनमें प्रथम पुरस्कार मेरठ की रेनू मंडल की कहानी “नेम प्लेट”को ,  दो द्वितीय पुरस्कार नई दिल्ली से नीलिमा शर्मा की कहानी “दिल दिल्ली तन देहरादून “,जोधपुर की प्रगति गुप्ता की कहानी “शह और मात “को। विशिष्ट कहानी पुरस्कार पश्चिम बंगाल के श्री महाबीर राज़ी की कहानी “कितना ख़तरनाक होता है सपनों का मरना”,तृतीय पुरस्कार जयपुर के डॉक्टर बजरंग सोनी की कहानी “ख़ुदरंग स्त्री”को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त देश भर से 45 साहित्यकार-पुणे से लकी राजीव , गोरखपुर से अर्पण कुमार, देहरादून की सुधा जुगरान,बिहार से डॉ. निरूपमा रॉय,मिर्ज़ापुर से डॉ. रंजना जायसवाल, जोधपुर से डॉ. हरिदास व्यास,डॉ. वीणा चूण्डावत,अम्बाला से नफेसिंह,जयपुर से नीलम शर्मा नीलू, शशि पाठक, सुनीता विश्नोलिया,सुनील प्रसाद शर्मा, प्रिंयका गुप्ता,डॉ. अनीता श्रीवास्तव, शिखा मनमोहन शर्मा,रेनू चंद्रा माथुर, रश्मि पारीक,रचना सिद्धा,कविता मुखर, सोनू यशराज,अनुपमा तिवाड़ी,.रत्ना शर्मा,योगेश कानवा,अहमदाबाद से निशा चंद्रा, प्रीति अज्ञात,मधु सिंह,सिरसा से सुरेश बरनवाल,रतलाम से इन्दु सिन्हा,सुजानगढ़ से डॉ. शिखा अग्रवाल,लखनऊ से सुधा आदेश,देहरादून से सुधा थपलियाल,सरोजिनी नौटियाल,गंभीर सिंह पालनी,दिल्ली से सुमन बाजपेयी,कुरुक्षेत्र से कमलेश चौधरी,गुरुग्राम से मनजीत कौर,दिव्या शर्मा, इंदौर से डॉ. लता अग्रवाल,डॉ. किसलय पांचोली,पंचकूला से नीरू मित्तल नीर,कोटा से डॉ. रेखा पाँचोली,ग्वालियर से सीमा जैन,अजमेर से डॉ. संदीप अवस्थी, राजेन्द्र कुमार भटनागर,प्रो. शमा खान को , श्रेष्ठ कहानी”पुरस्कार और स्तरीय कहानी के 11 कहानीकार-  जयपुरसे शोभा रानी गोयल, रितु सिंह,एस भाग्यम शर्मा,जसमीत कौर, स्मिता शुक्ला, रेणु शब्द मुखर,मोनिका मंथन, कच्छ गांधीधाम से एकता व्यास, केकड़ी से विमला नागला,देवास मध्यप्रदेश से यशोधरा भटनागर,जोधपुर से ऋचा शरद अग्रवाल, कोटा से मंजु रश्मि को “स्तरीय कहानी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक नीलिमा टिक्कू,रहीं। सहयोगी निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकांता गुरुग्राम और डॉ. नरेंद्र शर्मा “कुसुम “ जयपुर को निर्णायक के सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की  वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया , प्रो. लाड़ कुमारी जैन, नन्द भारद्वाज, प्रो. सुदेश बत्रा, प्रो. नरेंद्र शर्मा कुसुम, प्रो. प्रबोध कुमार गोविल, राजेन्द्र मोहन शर्मा थे। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने नीलिमा टिक्कू के उपन्यास “फ़ैसले”का विमोचन किया गया।