www.daylife.page
मण्डावर। यहां कृष्ण जन्मोत्सव के बाद शनिवार को जल झूलनी एकादशी पर ठाकुरजी का आकर्षित श्रंगार कर डोले में बैठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। ठाकुरजी के दर्शन के लिए मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। शहर ठाकुरजी के जयकारों से गुंजायमान के साथ भक्तिरस में डूब गया। जानकारी के अनुसार जलझूलनी एकादशी शनिवार को शहर मे अलग- अलग मंदिरो से ठाकुरजी की पूजा- अर्चना कर डोले निकाले गए। जिसके बाद डोले गांधी चौक स्थित पवन झालानी के निवास पर एकत्रित हुए। जहां भगवान को जल विहार करवाया गया। इसके बाद सामूहिक महाआरती हुई। इसी प्रकार गांव मण्डावर के सभी मंदिरों के डोले अलग-अलग मंदिरों से निकाल कर किले वाले हनुमान जी के मंदिर में पहुंचे। जहां किले वाले मंदिर महंत राघव दास महाराज ने सभी मंदिरों के ठाकुरजी के डोलो की सामूहिक पूजा अर्चना कर आरती की गई।अवसर पर शहर मे जगह- जगह ठाकुरजी का स्वागत किया गया।
श्रद्धालु डोले के नीचे से निकलते रहे और दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। महंत गोवर्धन दास शर्मा नें बताया कि सवेरे से ही मंदिरों मे इन डोलो को आकर्षक ढंग से सजाया गया। भगवान को नई पोषक पहनाई गई। इसके बाद शाम को भक्तों ने श्रद्धालुओ ने डोलों को कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। वही ठोड़ी वाले हनुमान मंदिर के बाबा निर्भय दास महाराज ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव के बाद शनिवार को जल झूलनी एकादशी पर भक्त अविनाश सैनी, डी के नारेड़ा, मनोज सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, राकेश सैनी, तेजकरण सैनी, मुकेश सैनी, मनीष सैनी, आदि ने ठाकुरजी की आकर्षक दरबार व झाकी सजाकर उनका आकर्षित श्रंगार कर डोले मे बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। सैनी समाज के अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने बताया कि शहर मे अलग- अलग मंदिरो से ठाकुरजी की पूजा- अर्चना कर डोले निकले गए।
वही श्री श्री 1008 ठोड़ी वाले हनुमान मंदिर से ठाकुर जी की डोल यात्रा निकली जो गांव मण्डावर होते हुए आगरा फाटक से गांधी चौक, कपड़ा बाजार, बस स्टैंडपहुंची । जहां ठाकुर जी को जल बिहार करवाया गया। इस अवसर पर शहर मे जगह- जगह ठाकुरजी का स्वागत किया गया। श्रद्धालु डोले के नीचे से निकलते रहे और दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान लोगों नें जगह- जगह पुष्प वर्षा कर ठाकुरजी का स्वागत कर प्रसादी पाई। शहर मे श्री गोपालजी महाराज, सत्यनारायण, लड्डू गोपाल का प्राचीन मंदिर है। इन मंदिरो से हर साल जल झूलनी एकादशी पर ठाकुरजी को डोले मे बैठाकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। इन तीनों डोलो का मिलन गांधी चौक स्थित पवन झालानी के निवास पर होता है। इसके बाद श्रद्धालु शहर के मुख्य बाजार से ठाकुरजी को नगर भ्रमण करवाकर वापस मंदिरों मे पहुँचते है। इस अवसर पर अजय झालानी, विजय झालानी, चुन्नू झालानी,रवि, रिंकू हल्दैनिया,रामखिलाड़ी, तारा पुजारी,लाला तिवाड़ी,फोटो शर्मा,उमाकांत सैनी,बच्चू बागड़ी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।