टोंक की शाइस्ता को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के खिताब से नवाजा


अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। माएरा ब्यूटी पार्लर की ऑनर सदफ के नेतृत्व टोंक से एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सदफ, सादिया, शाइस्ता ने भाग लिया। क्रिमसन कॉस्मेटिक्स प्रस्तुत पुरस्कार शो और बड़ा मेकअप सेमिनार चित्रा जायसवाल और सरिता चौधरी एचडी एयर ब्रश मेकअप सेमिनार अभिनेत्री चित्रा जायसवाल द्वारा शाइस्ता को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के खिताब से नवाजा गया। हेयर स्टाइल सेशन  हेयर आर्टिस्ट दीपक देवंदा द्वारा, एचडी ब्राइडल मेकअप सेशन सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सरिता द्वारा, डिजिटल सोशल मीडिया मार्केटिंग गरिमा शर्मा द्वारा पुरस्कार सत्र होटल क्लिक एलबीएस कॉलेज के पास आयोजित किया गया।