मण्डावर में मूसलाधार बारिश खेतों में फसल हुई खराब किसानों को नुकसान

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। उपखंड क्षेत्र मे गत रात्रि करीब तीन घंटे जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से क्षेत्र मे जगह- जगह जलभराव की स्थिति बनी रही। वहीं बारिश से किसानों को खेतो में खड़ी फसलों का नुकसान उठाना पड़ा है। राकेश रायपुर नें बताया कि गत बुधवार देर रात्रि करीब 10 बजे से 12 बजे तक तीन घंटे अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं व बादलों की गर्जना के साथ जबरदस्त मूसलाधार बारिश हुई। उन्होंने बताया कि बारिश व हवाओं की गति इनती तेज थी कि रायपुर सहित कई गांवों के खेतो मे ख़डी बाजरे की फसल आड़ी गिरकर खराब हो गई। जिससे किसानों को फसलों मे नुकसान उठाना पड़ा। वहीं बारिश क्षेत्र मे हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र मे जगह- जगह सड़क व खेतो मे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे राहगीरो व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

वहीं तहसील ऑफिस कानूनगो श्याम सिंह नें बताया कि क्षेत्र में बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 85 मिमी बारिश का पैमाना अंकित किया गया, इधर ग्रामीणों नें बताया कि क्षेत्र में जबरदस्त मूसलाधार बारिश के चलते कपड़ा मार्केट, तहसील कार्यालय के बाहर, थौबड़ी चौराहा, सरकारी अस्पताल के बाहर, रेलवे स्टेशन, गांव मण्डावर के गली-मौहल्ले, आदर्श कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड़, रिलायंस टावर वाली गली, सूर्यनगर कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। 

वहीं तेज मूसलाधार बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे, रात को बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से आमजन को बड़ा सुकून मिला। वही बारिश के बाद रींदली गांव के पास रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भर गया ।जिसको रेलवे के द्वारा समय रहते नहीं निकल गया। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।