www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। महिला बाल विकास विभाग की ओर से गुरुवार को सीडीपीओ भुनेश शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार भवन में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ शर्मा ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सही पोषण देश रोशन तभी सार्थक होगा जब हम सब स्वस्थ रहेंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई तथा आंगनबाड़ी में मिलने वाले पोषणहार के अलग-अलग व्यंजन बनाने की जानकारी दी गई।
इस दौरान सामुदायिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक शारदा शर्मा, कृष्ण यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मात्र पोषण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाहपुरा ब्लॉक फर्स्ट व ब्लॉक सेकंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।