जयपुर। पुलिस महानिदेशक राजस्थान से संयुक्त डेलिगेशन राजस्थान मुस्लिम फोरम और फोरम फॉर डेमोक्रेसी एंड कम्यूनल एमिटी राजस्थान ( FDCA) जहाजपुर शाहपुरा, माँडलगढ़, भीलवाड़ा की घटना के संदर्भ में मिला। डेलिगेशन में मोहम्मद नाजिमुद्दीन महासचिव राजस्थान मुस्लिम फोरम (अध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिंद), एडवोकेट सैयद सआदत अली, अध्यक्ष, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन सिविल राइट्स राजस्थान चैप्टर, शौकत क़ुरैशी पूर्व सदस्य वक्फ बोर्ड राजस्थान एवं सचिव मिल्ली काउंसिल राजस्थान, वकार अहमद अध्यक्ष डब्ल्यूपीआई राजस्थान, डॉ. शाहबुद्दीन, अध्यक्ष एसडीपीआई, मुजम्मिल रिज़वी महासचिव एपीसीआर और एफडीसीए (APCR & FDCA) राजस्थान।
विभिन्न घटनाओं को लेकर मुस्लिम डेलिगेशन पुलिस महानिदेशक से मिला
www.daylife.page