हिंदी दिवस बाल विवाह रोकथाम की बच्चों को शपथ दिलाई गई

सुनील जैन की रिपोर्ट

www.daylife.page  

जयपुर। रवि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दहर शालिग्राम चाकसू में हिंदी दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कोऑर्डिनेटर सुनील जैन ने बच्चों से हिंदी दिवस पर जनरल नॉलेज के हिंदी संबंधित प्रश्न पूछे और उन्हें वर्गों सांस्कृतिक संस्था की ओर से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी दौरान धारा संस्थान के मुक्ष्य अधिशासी महेश पनपालिया के निर्देश मे संयोजक फूल सिंह जादौन ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम की  शपथ दिलाई। 

बाल श्रमिक, बाल व्यापार, बाल शोषण के बारे में मुझे जागरूक किया। विद्यालय डायरेक्टर शंकर लाल मीणा ने बताया कि अंग्रेजी के साथ हिंदी का ज्ञान भी आवश्यक है यह हमारी राष्ट्रीय भाषा  राष्ट्रभाषा है मैनेजिंग डायरेक्टर राम किशोर मीणा ने कहा कि हिंदी दिवस पर छात्रों को हिंदी भाषा को सीखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य जटाशंकर शर्मा ने कोऑर्डिनेटर सुनील जैन व फूल सिंह जादौन को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।