बुजुर्ग ने तनाव में आकर की आत्महत्या

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां थाना इलाके के हल्दैना गांव में एक बुजुर्ग ने पारिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है। जिसे लेकर बुजुर्ग के पुत्र महेंद्र मीणा ने थाना पुलिस में  मृग दर्ज करवाया है। थाना पुलिस ने बताया कि महेंद्र मीणा पुत्र मदन मीणा निवासी हल्दैना ने मृग दर्ज करवाया कि मैं और मेरी पत्नि रचना मीणा के बीच शादी के बाद से ही पारिवारिक विवाद का न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। मेरी पत्नि रचना मुझसे व मेरे परिवार से हिस्सा लेना चाहती है। जिस कारण मेरे पिताजी ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। 

महेंद्र ने बताया की मेरे पिता मदनलाल ने घर के पास बनी पाटोल में आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस ने मृग दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि बुजुर्ग मदन पुत्र रामजीलाल की पुत्र वधु रचना मीणा ने करीब एक माह पूर्व अपने पति महेंद्र, ससुर मदन, सास  विशनी, देवर ओमप्रकाश व चचिया ससुर कमलेश के खिलाफ थाना पुलिस में दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र और रचना का विवाह 13 जुलाई 2016 को हुआ था।