शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने प्रदेश में वर्षात के मौसम में बढ़ रही मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा मंत्री को कराया अवगत।
विधायक यादव ने कहा कि प्रदेश में बरसात का मौसम चल रहा है। बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां बढ़ जाती है जिनमें सर्दी, जुकाम, उल्टी-दस्त, पेट दर्द स्कीन व बुखार सामान्य है, परन्तु मानसून में कीचड और गड्डों में बरसात का पानी भर जानें से सामान्य व डेंगू के मच्छर बढ जाते है, जिसकें कारण डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की सहजातीय बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे है साथ ही स्कब टाइफस के मरीज भी बढ रहे है।
उन्होंने कहां कि मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के भी 6 मरीजों में डेंगू व 6 मरीजों में स्कब टाइफस के लक्षण पाये गये है। जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
मनीष यादव ने चिकित्सा मंत्री से पत्र के माध्यम से आग्रह किया की मौसमी बीमारियों के बढते प्रकोप की प्रभावी रोकथाम हेतु कोई विशेष कार्ययोजना बनाई जाये तथा उक्त लक्षणों वालें व्यक्तियों को चिंहित कर इनकी संपलिंग करवाई जाए साथ ही जलभराव वालें क्षेत्रों में फोंगिग व नालियों में कीटनाशक के उचित छीडकाव की उचित व्यवस्था हेतु चिकित्सा विभाग को विशेष निर्देश दिए जाएं जिससें लोगों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।