हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है कोली समाज का मेला

कोली समाज का ऐतिहासिक परंपरागत मेला बड़े धूमधाम उल्लास से भरा मेला 


अरशद शाहीन 

www.daylife.page

टोंक। हर वर्ष अश्विनी दोज को भरने वाला कोली समाज का परंपरागत मेला गुरूवार को स्थान पुराना बनास पुल नौगजे शाह पीर दरगाह प्राचीन शिव मंदिर स्थल पर भरा हिंदू मुस्लिम एकता और सद्भावना और शांति का प्रतीक यह मेला। कोली समाज द्वारा वर्षों से आयोजित किया जाता है जिसमें भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना की गई है। उसके बाद नौगजे पीर बाबा को समाज की ओर से चादर पेश की गई है।  

मेले में सामाजिक कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया। वह विवाह योग्य युवक युवतियों के रिश्ते नाते की बातें की गई और आपसी विचार वर्ष कर बच्चों बच्चों का परिचय करवाया गया। मेला स्थल पर उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद महावर, सरपंच बाबूलाल महावर, सरपंच सतनारायण महावर, कल्याणमल, नंदराम सकरवाल,रतन , रामलाल महावर, राजेश कुमार महावर  ओमप्रकाश  महावर, हेमंत ,तेजमल महावर, ओम प्रकाश महावर, कैलाश चंद महावर, महिला अध्यक्ष कांता महावर सहित हजारों की संख्या में कोली समाजबंधुओ ने भाग लिया। गंगा जमनी तहजीब की झलक देखने को मिलती है इस मेले में।