www.daylife.page
जयपुर। वरुण पथ मानसरोवर स्थित वैदिक पीजी महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत एनएसएस की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवको ने वरुण पथ शिप्रा पथ से मध्यम मार्ग वरुण तक की पूरी सड़क को प्लास्टिक मुक्त किया। वॉलिन्टीयर्स को पांच दलों बांटकर कार्य किया गया। जिसमें दो ग्रुपों ने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एस.पी. भटनागर और चेयरमेन पारस जैन ने झाडू लगाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर भटनागर जी ने स्वयंसेवकों को प्लास्टिक को डिस्पोज करने के तरीके बताये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की एक बोतल में 1.5 किलों प्लास्टिक पॉलीथीन को भरकर डिस्पोज करना है ताकि सड़कों पर पड़ी प्लास्टिक पालतू मवेशियों को चारा ना बने। जिससे उनकी जान खतरे में पड़ती हैं।
चेयरमेन पारस जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों देते हुए कार्यक्रम शुभारंभ में स्वयंसेवको के साथ हैप्पी बर्थडे मोदीजी के नारे लगवाये। उन्होंने जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया। कार्यक्रम में संस्था सचिव प्रो घनश्याम धर, प्राचार्या डॉ. संगीता गोकटे, निदेशक सुश्री मेधा सामवेदी भी मौजूद रही। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम के नेतृत्व में वॉलिन्टीयर्स राहुल सैनी, ईशा सैनी, विधि पंवार, शोभा और अमित शर्मा ने स्वव्च्छता अभियान को सफल बनाया।