www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा जिले मे ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस शाहपुरा नई आबादी कि मस्जिद रजामुस्तूफा से शुरू होकर पुराना बस स्टैण्ड होकर चमना बावडी, बालाजी की छतरी से होकर मोहल्ला कायम खानी, मोहल्ला सिलावटान से बांडी मोहल्ला बांग में मिलाद पढी गई।
डा शब्बीर खान ने बताया कि मिलाद के बाद में तबर्रुख के रूप में खिजुर तकसीम कि गई। मस्जिद के इमाम मोहम्मद मुनाजिब हुसैन, मुमताज हाफ़िज सहाब शहर काजी सुजात अली इमाम अब्दुल कादिर सूफी मोहम्मद मजीद पार्षद यूसूब चिंडू टेलर नफीस सिलावट मुबारिक खान पीर मोहम्मद आदी ने जुलूस मे शिरकत की। इमाम साहब ने मिलाद शरीफ की शानदार नबी की शान में नात शरीफ पेश की जगह जगह लोगों ने खीर बिरयानी फल तकसीम किये।