www.daylife.page
मण्डावर। स्थानीय जय जमुवाय सेवा समिति नारनौल ग्रुप के तत्त्वाधान में जमुवाय माता की विशाल त्रियोदशी पद यात्रा नौरंगपुरा गांव से रवाना हुई। जो 10 सितंबर को जमुवाय माता के पहुंचेगी। मेघराम मीणा नौरंगपुर ने बताया कि जय जमुवाय सेवा समिति के तत्त्वाधान में जमुवाय माता की विशाल यात्रा नौरंगपूरा गांव से गाजे बाजे से रवाना हुई।
यात्रा में सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे झंडे के पीछे नचाते गाते माता के जयकारे लगाते हुए निकले। यात्रा का रास्ते में कई जगहों पर स्वागत किया गया। मीणा ने बताया कि यात्रा 10 सितंबर को जमुवाय धाम पहुंचेगी। जहां माता का रात्रि को विशाल जागरण व भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। इस दौरान सैकड़ो पदयात्री मौजूद थे।