संवेदनाओं को छूती तस्वीरें मानो आपसे संवाद करना चाहती है

कलानेरी आर्ट गैलरी में पिंकफेस्ट आर्ट वोग फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार  वितरण



www.daylife.page 

जयपुर। पिंक फेस्ट आर्ट वॉग राष्ट्रीय फोटोग्राफी एग्जिबिशन के समापन समारोह का कलानेरी आर्ट गैलरी में आयोजन किया गया। जिसमे देश भर से चयनित की गई 70 फोटोग्राफ्स की 7 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई , इस दौरान कई फोटोग्राफी विषय से जुड़े विषयो पर एक्सपर्ट के साथ संवाद किया गया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन 'आर्ट ऑफ़ विसुअल स्टोरी टेलिंग' के डायलाग सेशन में कलाविद भवानी शंकर शर्मा, प्रो. चिन्मय मेहता, रोहित कुमार जैन, अमित कल्ला, महेश स्वामी, सुरेंद्र सोनी ने फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्च की, जो की विशेष लोकप्रिय रहा I उक्त प्रदर्शनी में शांतिनिकेतन, बड़ौदा स्कूल ऑफ़आर्ट्स, जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, मुम्बई, दिल्ली स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के अलावा देश के कोने कोने से फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले प्रोफेशनल्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया I प्रदर्शनी में दर्शाये गई संवेदनाओं को छूती तस्वीरें इतनी जिवंत थी, मानो आपसे संवाद करना चाहती है।

पिंक फेस्ट आर्ट वॉग के फाउंडर डायरेक्टर सत्यजीत तालुकदार के अनुसार उक्त मौके पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स व वरिष्ठ कलाकारों के पैनल द्वारा कंपटीशन के विजेताओं को टेक्सन उपक्रम द्वारा साठ हजार से अधिक राशि के कमलेश मेमोरियल पुरस्कार वितरित किए गए। 

जिनमें प्रथम पुरस्कार पुष्पेंदु पॉल (कोलकाता ) टाइटल - इन माय ड्रीम्स,  द्वितीय पुरस्कार आशुतोष कुमार, टाइटल - लोटस टेम्पल और प्रत्येक कैटेगरी से तीन प्रोत्साहन पुरस्कारों की घोषणा की गई जिनमे शैलेश पटेल,(केटेगरी हेरिटेज),  टाइटल -राण की बाव, सुरुचि गुप्ता, (केटेगरी  इमोशन) टाइटल ऑफरिंग व् किशोर दास, (केटेगरी क्रिएटिविटी) - टाइटल इंटेंस  ।  

इस मौके पर ख्याति प्राप्त जयपुर कथक घराने की प्रेरणा श्रीमाली, कलानेरी के डायरेक्टर सौम्या शर्मा व विजय शर्मा, स्वाति वशिष्ठ, फोटोग्राफर सुभाष भार्गव, अनु सोगानी, सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।