देवपुरा के वीर तेजाजी दर्शनों के लिए धूमधाम से गई पैदलयात्रा

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड क्षेत्र के सोहेला, हाडीकला , रानोली, कठमाणा, बगड़ी आदि पंचायत स्तरीय क्षेत्रों में  लोकदेवता  तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया वहीं देवपुरा में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी को लेकर दो दिवसीय मेले की शुरुआत हुई। मेले का शुभारंभ पर पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री राजेश गौड़, पूर्व क्रय विक्रय सहकारी समिति चैयरमेन छीतरलाल चौधरी, पूर्व सरपंच हनुमान चौधरी ने पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर पीपलू कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर से जयकारों के साथ रवाना होकर देवुपरा स्थित वीर तेजाजी के दर्शनों के लिए तृतीय बार पैदलयात्रा पहुंची। 

पदयात्री सुन तेजाजी रे.., कुंवर तेजा रे..., तेजो बाबो आवेलो...सहित कई भक्ति भजनों पर थिरकते हुए देवपुरा तेजाजी स्थल पर पहुंचे। जहां पदयात्रियों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। वहीं पैदलयात्रियों ने तेजाजी मंदिर पर पदयात्रा सफलता का निशान चढ़ाते हुए तेजा गायन कार्यक्रम का आनंद लिया। अलगोजों-ढोलक की तान के साथ तेजाजी के घोडले में भाव आने के बाद संपूर्ण परिसर जयकारों से गूंजायमान हो गया। तेजाजी के घोडले ने झाड़ा, भभूत देकर लोगों की पीड़ा का निवारण करवाया। महिलाएं, युवा तथा पुरुष श्रद्धालु तेजाजी के नारियल, प्रसाद तथा दूध का चढ़ावा लेकर गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पैदल यात्रियों ने तेजाजी मंदिर की चौखट पर मत्था टेक कर अपने परिवार, देश-प्रदेश एवं क्षेत्र की समृद्धि, खुशहाली की कामना की। सभी पैदलयात्रियों को खीर का प्रसाद वितरण किया गया।