www.daylife.page
मनोहरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह द्वारा जिले में चलाये जा रहे वांछित / ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम राजेश कुमार सउनि राजेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल, धारा सिंह कांस्टेबल, रतनलाल कांस्टेबल गठित कर कार्यवाही करते हुये 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया की दिनांक 15 जून 2024 को परिवादी कानाराम नाई पुत्र भैरुराम नाई उम्र 42 साल निवासी स्वामियो की ढाणी दुदी आमलोदा थाना मनोहरपुर जिला कोटपुतली बहरोड ने रिपोर्ट पेश की उन्होंने बताया कि दिनांक 15 जून 2024 को दोपहर 3 बजे मै व मेरी अपने घर पर सो रहे थे अचानक हेमराज उर्फ हेमु पुत्र जीवाराम गुर्जर निवासी सुन्दरपुरा हमारे घर मे घुस गया तथा मेरी साथ पैसे रुपयो की बात को लेकर झगडने लगा।
हम दोनो की हाथापाई होने लगी उसी बीच मेरी बहिन हमे छुडाने के लिए आ गई। जिसको हेमराज गुर्जर ने बांस के डण्डे से दाहिनी आंख के पास जोर से मार दी। मेरी बहिन के खुन निकलने लग गया एवंम आंख पर गहरी सुजन आ गई। मेरे भी बाये हाथ पर चोट लगी है।जिसपर पुलिस वांछित मुलजिम हेमराज उर्फ हेमु पुत्र जीवाराम गुर्जर निवासी सुन्दरपुरा थाना मनोहरपुर जिला कोटपूतली बहरोड की तलाश हेतु टीम द्वारा आसूचना सकंलन व सायबर तकनिकी का सहयोग लेकर उक्त आरोपी हेमराज उर्फ हेमु को गिरफ्तार किया गया है।