पीएम श्री स्कूल दूनी से हुआ प्रखर राजस्थान अभियान का शुभारंभ

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सहायक निदेशक डॉ. स्नेह लता शर्मा ने किया शुभारंभ

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

दूनी/टोंक। देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रखर राजस्थान अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की सहायक निदेशक डॉ. स्नेह लता शर्मा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया तथा नगर पालिका अध्यक्ष माया देवी बलाई द्वारा किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि प्रखर राजस्थान के अंतर्गत रीड ए थान और रीड टू लीड का उद्घाटन राज्य सरकार द्वारा प्रातः 11:05 से 12:15 तक मिनट टू मिनट जारी कार्यक्रम अनुसार किया गया। 

ब्लॉक कार्यक्रम प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय प्रधान लाल मीणा के अनुसार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद डॉ.शर्मा ने कहा कि प्रखर राजस्थान कार्यक्रम बच्चों में पढ़ने,समझने और समझ कर अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के प्रति रुचि जागृत करने हेतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। स्कूल कार्यक्रम प्रभारी अनुराधा कलवार ने बताया कि प्रखर राजस्थान कार्यक्रम राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को रीड टू लीड एवं रीड टू थान कार्यक्रम से जोड़कर उनमें पुस्तकों के प्रति रुझान के साथ साथ पुस्तकालय से जोड़ने, कहानी और कविताएं सुनने, सुनाने,पढ़ने एवं समझने पर बल देना है। 

कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि यह अभियान आज 09 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्तूबर तक पूरे राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार चलाया जाएगा। जिससे बच्चों में पढ़ने के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी। कार्यक्रम संचालक अशोक शर्मा के अनुसार अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से कहानियां कविताएं सुनी और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में एसएमसी सदस्यों एवं शाला परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा शिवप्रसाद मीणा, रामजीलाल मीणा, महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,एसएमसी सदस्य सत्यनारायण तिवारी,रामलक्ष्मण त्रिपाठी,कल्याणमल नामा,राम लक्ष्मण गुप्ता,कन्हैयालाल मीणा, वार्ड पार्षद यदुनंदन शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।