नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

टहटडा, बस्सी (जयपुर)। ग्राम पंचायत टहटडा के चारभुजा गार्डन, वीर तेजाजी मंदिर के पास  सीएमएस फाउंडेशन और धारा संस्था के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 365 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

इस अवसर पर सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड के राजस्थान रीजनल हेड, विनोद यादव ने बताया, समाज के गरीब और असहाय वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना एक पुण्य का कार्य है। हमारा उद्देश्य है कि जो लोग आर्थिक रूप से असमर्थ हैं, उन्हें इन शिविरों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाए

शिविर में हड्डी रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, सामान्य रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की गई। शिविर में निम्नलिखित डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं:

हड्डी रोग विशेषज्ञ: डॉ. अरुण, नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. करिश्मा गोयल, ईएनटी विशेषज्ञ: डॉ. पंकज सिंह, सामान्य रोग विशेषज्ञ: डॉ. प्रिया श्री, स्त्री रोग विशेषज्ञ: डॉ. पूनम, सामान्य रोगो के लिए डॉ हर्षित पारसकर ने अपनी सेवाएं दी। 

शिविर में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, लिवर और किडनी रोग, मोटापा, नेत्र रोग, स्त्री रोग और अन्य सामान्य बीमारियों का परीक्षण किया गया। मरीजों को उनकी आवश्यकतानुसार दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की गईं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच खेलंता मीना, सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड के मैनेजर मुकेश शेरावत, राजस्थान हॉस्पिटल के सुमित श्रीवास्तव, धारा संस्थान के मुख्य अधिशासी अधिकारी महेश पनपालिया और धारा संस्था की टीम सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजक समिति ने शिविर की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।